सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत


ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के मेला रोड पर बीते शाम एक वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफएफआईआर दर्ज की गई है। गोला का मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक सिटी सेंटर में रहने वाले कौशल किशोर बीते रोज अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार सवारी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर घायल हाल में उन्हें अस्पताल ले गए। यहां उनकी मौत हो गई।