ग्वालियर । देहात के हस्तिापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारा में तीन हमलावरों ने लगुन में न बुलाने पर एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात साढ़े नौ बजे की है। घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। गांव में हत्या की घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हस्तिनापुर थाना पुलिस ने बताया कि बिलारा निवासी ऊदल सिंह कुशवाह उम्र 30 वर्ष पुत्र जसवंत सिंह कुशवाह पेशे से किसान हैं। बीते रोज उसके भतीजे देवाराम की लगुन आई थी और पूरा परिवार मेहमानों की आवभगत में लगा था। इसी बीच गांव में ही रहने वाले हरेन्द्र राणा, बाली राणा और गुड्डु राणा वहां पर शराब के नशे में पहुंचे और फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली ऊदल के सीने में जा लगी। और हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक को गोली लगने और फायरिंग के बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई । सूचना मिलते ही हस्तिनापुर थाना पुलिस के साथ ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे और वहां पर तनाव को देखते हुए उटीला, बिजौली और बेहट के साथ ही लाइन से बल तैनात कर दिया।