धर्मगुरूओं ने नेतृत्व और सहयोग का दिया आश्वासन


जबलपुर | देश इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे समय में सभी को अपने देशभक्त होने का परिचय देना पड़ेगा। यह खुशी की बात है कि जबलपुर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण में प्रशासन और स्वास्थ्य अमले ने काबू पा लिया है। जिस तरह लोगों ने कर्फ्यू का पालन कर संस्कारधानी की गरिमा कायम रखी है उसी तरह आगे भी शहरवासियों को समझदारी का परिचय देना होगा। धर्मगुरू कोरोना से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए अपने नेतृत्व में समाज को निरंतर प्रेरित करेंगे।  यह कहना था शहर के धर्मगुरुओं और समाज के प्रमुखों का जो शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए।
   बैठक को संबोधित करते हुए संभागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कर्फ्यू में सभी का सहयोग मिल रहा है। इसी तरह आगे भी सहयोग मिला तो जबलपुर कोरोना से मुक्त हो जाएगा। इसके लिए सभी को संयम का परिचय देना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह आह्वान किया है कि रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी अपने घर, आंगन, छत में जाकर रोशनी करें। यह सभी को नियंत्रण में रहकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में जनता की सुविधा का सभी तरह से ध्यान रखा जा रहा है। किराना, दवा, सब्जी सहित आवश्यक वस्तुओं की सेवाएं जारी हैं लेकिन यह सुविधा लेते समय जनता को भी ध्यान रखना होगा कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन करें और एक-दूसरे से एक मीटर दूर रहें। किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0761-2637000 सहित दूरभाष नंबर 0761-2637501 से 0761-2637515 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 104 एवं 181 से भी सहायता प्राप्त की जा सकती है।