ग्वालियर। आज दोपहर किले से युवक और युवती ने छलांग लगा दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक एसएएफ में सिपाही के पद पर तैनात था।
ग्वालियर थाना पुलिस ने बताया कि तय प्लान के युवक और युवती शुक्रवार की दोपहर को ग्वालियर किले पर पहुंचे। इसी बीच दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर एक साथ किले से छलांग लगा दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और दोनों की शव को झाडियों से निकालकर पीएम हाउस के लिए भिजवाया। मृतक का नाम अरुण कुमार आर्य बताया गया है। मृतक एसएएफ में सिपाही के पद पर तैनात था। वहीं मृतका का नाम अभी सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।