व्यापारियों को संगठित होने की आवश्यकता है: भूपेन्द्र जैन


कैट की संभागीय बैठक होटल क्राउन पैलेस में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, विशिष्ट अतिथि समारोह गौरव अनिल शर्मा पुलिस महानिरीक्षक और कार्यक्रम गौरव पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की उपस्थिति में जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष  गोविंद असाटी जी की। स्वागत भाषण कैट जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन मालथौन ने दिया। 
उन्होंने बताया व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से कैट के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि रोज-रोज हो रहे जी.एस.टी के संशोधनों से व्यापारी परेशान हैं और माल संस्कृति से फुटकर व्यापार प्रभावित हो रहा है इस पर लगता कसने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि सर्वाधिक कर देने वाले करदाता का सम्मान होना चाहिये और उसको केन्द्र सरकार द्वारा विशेष सुविधाऐं प्राप्त होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि पुलिस एवं व्यापारी दोनों की साख उसकी कार्यप्रणाली पर होती है व्यापारी देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ है उनका समाज में सम्मान होना चाहिए। प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने आई.जी. अनिल शर्मा का परिचय कराते हुये कहा कि इनको तीन बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। आई.जी. अनिल शर्मा ने कहा अच्छे व्यापार के लिये सुरक्षा का माहौल होना चाहिए ठीक वैसे ही जैसा समाज का विकास ही सुरक्षा के माहौल में होता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी को समय के अनुसार अपने आप में परिवर्तन करने की आवश्यकता है व्यापारियों को जहां भी पुलिस सहयोग की जरूरत हो हमारा विभाग तत्पर रहेगा। व्यापारी बंधु मजबूरीवश छोटी-मोटी घटनाओं को नजरअंदाज न करें। संगठन द्वारा विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।