व्यापारियों की हर समस्या पर मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं : प्रवीण पाठक


ग्वालियर | स्वच्छता कर के विरोध में आगामी रणनीति बनाने हेतु चेम्बर भवन में एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया| बैठक में व्यापारियों के बीच ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विधायक  प्रवीण पाठक एवं संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक- एम.बी. ओझा विशेष रूप से उपस्थित थे|
चेम्बर अध्यक्ष-विजय गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि व्यापारी एक ही कार्य के दो कर देने को तैयार नहीं है| जब हम पूर्व से सम्पत्तिकर के साथ स्वच्छता कर नगर निगम को दे रहे हैं तो फिर पुन: वही कर क्यों दें जबकि हम पूर्व के कर से ही संतुष्टिदायक सुविधायें नगर निगम से नहीं मिल रही हैं| व्यापार मंदी के दौर से गुजर रहा है और ऐसी स्थिति में हम पर नये कर को थोपा जाना कतई स्वीकार नहीं है| आपने कहा कि इससे पूर्व भी २०१४ में यह कर लगाया गया था जिसका चेम्बर के नेतृत्व में सम्पूर्ण ग्वालियरवासियों ने तीव्र विरोध दर्ज कराया था, जिसके फलस्वरूप नगर निगम द्बारा इसे वापिस लेना पड़ा था| आज भी हमें यह कर स्वीकार नहीं है| इसके लिए हमें आंदोलन  भी करना पड़ेगा तो हम तैयार हैं| 
मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि इस कर पर हम अपनी आपत्ति प्रशासक महोदय के साथ ही, मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों को प्रेषित कर चुके हैं| हमारा कहना है कि जब किसी सेवा के लिए शुल्क लगाया जाता है तो यह वैकल्पिक होना चाहिए और शुल्क के साथ कार्य की गांरटी भी देना चाहिए और इसके न होने पर मुआवजे का भी प्रावधान होना चाहिए| 
बैठक में उपस्थित विधायक श्री प्रवीण पाठक ने कहा कि मैं विधायक बाद में हूं पहले मैं भी एक व्यवसायी हूं, मैं आप सभी की पीड़ा को भलीभांति समझता हूं| मंदी के दौर में व्यवसायी अपना करोबार कैसे कर पा रहा है| यह आप और हम भलीभांति समझते हैं| व्यापारियों को अपनी परेशानियों को लेकर आंदोलन करना पड़े तो हमारा जनप्रतिनिधि होना बेकार है| आंदोलन से पूर्व ही आपकी समस्या का निराकरण करना हमारा दायित्व है और यदि इसके लिए आंदोलन करना पड़ेगा तो मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं| आपने बैठक में ही प्रशासक श्री एम.बी. ओझा जी से मोबाइल पर संपर्क साधा और उन्हें स्वच्छता कर पर चल रही बैठक की गंभीरता से अवगत कराते हुए उनसे आग्रह किया कि वह पांच मिनट के लिए व्यापारियों के बीच में आयें और इनकी पीड़ा को समझें|  विधायक जी के आग्रह पर संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक महोदय द्बारा पांच मिनट के अंदर बैठक में पहुंचने की बात कही और वह बैठक में आ भी गये|  
संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री एम.बी. ओझा द्बारा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा ग्वालियर से गहरा नाता है और हम सब अलग नहीं हैं, सब एक हैं| हमें मिलकर ही ग्वालियर का विकास करना है| हमारा शहर १०० स्मार्ट सिटी में शामिल है| हम चाहते हैं कि हमारा शहर टॉप-१० में नहीं तो कम से कम टॉप-१५ की रैंकिंग में शामिल हो| इस हेतु स्मार्ट सिटी के एक क्लॉज के तहत सेवा शुल्क लेना है यदि नहीं लंगे तो हमारी रैंकिंग ९० के आसपास रहेगी| मेरा आग्रह है कि इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आप और हम बैठकर चर्चा करेंगे और आपके सहयोग से ही हम ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बनायेंगे|