वेलकम दबंग लेडी आफिसर

 


ग्वालियर जिले में पुलिस की तेज तर्रार और अपने काम को लेकर बेहद ईमानदार दबंग एडीशनल एसपी सुमन गुर्जर की अब वापसी हो रही है। गुना-श्योपुर रहने के बाद अब वह ग्वालियर में नई पारी खेलेंगी। वैसे राज्य पुलिस सेवा की महिला अधिकारी सुमन अपने नाम के मुताबिक ही सुंदरमन वाली हैं, और उनकी गिनती भी लोकप्रिय अफसरों में होती है। ग्वालियर में एक अच्छी महिला अफसर की पदस्थी से निश्चित तौर पर कानून व्यवस्था के क्षेत्र में सकारात्मक पहल भी होगी।