वैश्य व्यापार महाकुंभ का आयोजन २२ फरवरी को


ग्वालियर। अखिल भारतीय व्यापार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय अग्रवाल ने कहा कि आज देश के जो हालात है खासकर आर्थिक रूप से को देखते हुए अखिल भारतीय व्यापार महासभा ने एक देशव्यापी आंदोलन छेडऩे का तय किया है, जिसकी शुरुआत ग्वालियर के फूलबाग मैदान से 22 फरवरी को होगी। 
 प्रवक्ता संजय अग्रवाल ने  कहा कि उक्त आंदोलन वैश्य व्यापार महाकुंभ के नाम से होगा। इसमें  मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि  इसी तरह के कार्यक्रम पूरे देश में हर राज्य में होंगे। इसके अगले चरण में अर्थव्यवस्था बचाओ, मोदी हटाओ के नारे के साथ रथ यात्रा पूरे देश में अलख जगाने के लिये निकाली जायेगी।  इसके बाद अखिल भारतीय व्यापार महासभा सिविल नाफरमानी आंदोलन चलाएगी। सिविल नाफरमानी मतलब अखिल भारतीय व्यापार महासभा से जुडा 2 करोड़ व्यापारी ना सरकार का कोई आदेश मानेगा ना ही कोई टैक्स देगा।