ग्वालियर। वरिष्ठ भाजपा नेता और विहिप के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री नरेन्द्र पाल सिंह भदौरिया ने कहा है कि राममंदिर का निर्माण संभवतः रामनवमीं से शुरू होने की तैयारी है। भदौरिया ने कहा कि राममंदिर अब देश में राष्ट्र मंदिर पर्याय होगा, जो हर भारतवासी के लिए गौरव की बात है। यह हम सबके लिये गर्व व सौभाग्य की बात है कि रामजन्मभूमि पर राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद केन्द्र सरकार भी राममंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण के लिए प्रयासरत है। सरकार ने राममंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाकर एक कदम आगे और बढ़ाया है और ट्रस्ट में सभी सुयोग्य लोगों का चयन करके मंदिर निर्माण के लिए सार्थक पहल की हैं।
भदौरिया ने कहा कि रामजन्मभूमि तीर्थ न्यास के गठन के बाद अब रामनवमीं से मंदिर निर्माण की तैयारी लगभग तेजी से जारी हैं। भदौरिया ने कहा कि इस अहम फैसले के लिए देश व विश्व के सारे हिन्दू समाज व रामभक्त बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने वर्षों अपनी एकाग्रता व प्रयासों पर हताशा नहीं आने दी। भदौरिया ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला राममंदिर राष्ट्रमंदिर का पर्याय होगा, जो सबके लिए गौरव की बात होगी।
ट्रस्ट को लेकर कोई नाराजगी नहीं