ग्वालियर। बुलट पर तीन सवारी बैठकर जाते देख एसपी ने रात को खुद पकड़ी। इसके बाद थानों को अलर्ट कर ट्रैफिक उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ के निर्देश दिए। इसके बाद शहर में एक ही रात में 248 वाहन चालान का रिकॉर्ड बन गया। रात को एसपी नवनीत भसीन शहर के भ्रमण पर थे। इंदरगंज इलाके से निकलते वक्त उनकी नजर एक बुलट गाड़ी पर पड़ी। बुलट पर तीन लड़के सवार थे और तेजी से बाइक सड़क पर दौड़ा रहे थे। गाड़ी पकड़ने के लिए एसपी ने वायरलैस सेट पर पॉइंट दिया। इसके बाद एसपी ने खुद पीछा कर गाड़ी को नदीगेट पर पकड़ लिया। एसपी ने युवकों को जमकर फटकारा और बुलट को इंदरगंज थाने पहुंचाकर स्टाफ को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी मुरार पहुंचे। यहां भी उन्हें गाड़ी दौड़ा रहे युवकों को पकड़ कर थाने पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने डीएसपी ट्रैफिक विजय भदौरिया व नरेश अन्नौटिया को रात आठ बजे थाना स्टाफ के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिए। रात 11 बजे के आसपास पुलिस ने शहर भर में 248 वाहनो का चालान कर 83 हजार का जुर्माना वसूला। इनमें काली फिल्में और कार में शराब पीने वाले शामिल हैं।