तेहरान में यात्री विमान क्रैश, 176 की मौत


तेहरान । इराक में बुधवार सुबह अमेरिकी सेना पर ईरान के मिसाइल हमले के कुछ ही देर बाद तेहरान में यूक्रेन का यात्री विमान क्रैश हो गया। ईरान सरकार के मुताबिक तेहरान एयरपोर्ट के नजदीक हुए इस हादसे में विमान में सवार सभी 167 यात्री और 9 क्रू मेंबर्स मारे गए। यूक्रेन के मंत्री के मुताबिक मारे गए लोगों में 82 ईरान और 63 कनाडा के नागरिक थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रैश होने से पहले विमान आसमान में लपटों में घिर गया था। ऐसे में विमान हादसे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।