ग्वालियर। पारे में बार-बार गिरावट बार बार आ ठंड ने पिछले कई दिनों से लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग का कहना है कि हवा में नमी के चलते गलन के मौजूदा दौर में 10 फरवरी से धीरे-धीरे बदलाव आने के आसार हैं। बदलते मौसम के असर के चलते आने वाले 24 से 48 घंटे के बाद धूप में चमक आने के साथ दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी का सितम कुछ कम होने लगेगा। लेकिन ठंड का जोर फरवरी के आखिर तक बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार रात में 2.3 डिग्री की गिरावट दौर में उत्तरी हवाओं का असर 10 फरवरी से बदलने लगेगा और हवाओं में नमी का असर अब कुछ कम होगा,जिससे मौसम में बदलाव आयेगा और धूप में तेजी आयेगी।
सोमवार से बदलेगा मौसम धूप में तेजी आएगी
• Aftab Khan