शुद्ध के लिये युद्ध अभियान ग्वालियर में सबसे उल्लेखनीयः मोहंती

 



 


भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मिलावटखोरी के खिलाफ चलाया गया अभियान शुद्ध के लिये युद्ध प्रशंसनीय अभियान था और इसके बेहतर परिणाम सामने आये। विशेषकर ग्वालियर जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान सबसे सफल रहा। उक्त उदगार मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने सत्ता सुधार टीम से अनौपचारिक चर्चा में व्यक्त किये। 

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के छोटे पुत्र अयत्न झा के आशीर्वाद समारोह में सत्ता सुधार समाचार पत्र समूह के चेयरमैन गोपाल श्रीवास्तव, भोपाल के स्थानीय संपादक अभिषेक शर्मा व ग्वालियर के संपादक विनय कुमार अग्रवाल से अनौपचारिक चर्चा में मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि ग्वालियर जिले में प्रशासन ने शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में सबसे बेहतर कार्य किया है और मुझे लगता है कि प्रदेश में ग्वालियर का नाम इस अभियान में श्रेष्ठ रहा है। उन्होंने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध जैसा अभियान लगातार चलते रहना चाहिये, ताकि प्रदेश को मिलावटखोरी के अभिशाप से मुक्ति मिल सके। मुख्य सचिव मोहंती ने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में लगातार उत्कृष्ट काम करती रहेगी। मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कलेक्टर अनुराग चैधरी की टीम भावना व उनके नेतृत्व में ग्वालियर में हुये कार्यों की सराहना की। मोहंती ने इसी प्रकार निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिये किये गये कार्यों को भी सराहा।