ग्वालियर। शहर के हाईवे पर स्थित रायरू शराब फैक्ट्री में शराब की लोडिंग के लिए आए एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित रायरू में शराब फैक्ट्री है। यहां अशोकनगर का रहने वाला प्रहलाद सिंह गुर्जर ट्रक लेकर पहुंचा था। वो शराब फैक्ट्री से शराब लेने के बाद वहीं परिसर में ट्रक के पास रुक गया। जिसके बाद सुबह ट्रक के नजदीक उसकी लाश मिली.बता दें जब प्रहलाद की नब्ज टटोली गई तो उसकी मौत हो चुकी थी. फैक्ट्री प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में यह भी सामने आया है कि प्रहलाद को सांस की बीमारी थी।