सीएए के समर्थन में वीर सावरकर मण्डल में हस्ताक्षर अभियान


ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हस्ताक्षर अभियान ग्वालियर के प्रभारी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार के नेतृत्व में वीर सावरकर मण्डल के पांच वार्ड 45,56,57,58 एवं 59 में राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत नागरिकता संशोधन कानून (सी.ए.ए) के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान की वार्ड क्रमांक 45 में कार्यालय शंकर चौक से शुरू किया, वार्ड क्रमांक 56 में मेन रोड नाकाचन्द्रवदनी, वार्ड क्रमांक 57 में मण्डल अध्यक्ष जयंत शर्मा का निवास जयेन्द्रगंज, वार्ड क्रमांक 58 में श्रीराम कॉलोनी एवं वार्ड क्रमांक 59 में बड़े कुंऐ के पास नाकाचन्द्रवदनी से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। इस हस्ताक्षर अभियान में करीब 2 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर नागरिकता संषोधन कानून (सी.ए.ए) का समर्थन किया। हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से हस्ताक्षर अभियान के प्रभारी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, राकेश जादौन, सुसेन्द्र सिंह परिहार, वीर सावरकर मण्डल अध्यक्ष जयंत शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रमोद जैन, कनवर मंगलानी, सुरेश नीखरा, श्याम बंसल, रामसेवक शर्मा, अवधेश कौरव, राकेश कनकने, पकंज पालीवाल, सतीश यादव मौजूद रहे।