सम्पत्तिकर बकाया होने पर मदाखलत ने की कार्यवाही

ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा सम्पत्तिकर वसूली के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नियमित रूप से सम्पत्तिकर वसूली अभियान चलाया जा रहा है तथा सभी बडे बकायदारों का सम्पत्तिकर जमा कराया जा रहा है। इसी क्रम में निगम के सम्पत्तिकर अमले द्वारा आज वार्ड 59 में मेट्रोपोलिस स्कूल, वार्ड 66 में फार्म हाउस फैक्ट्री एवं वार्ड 37 में लक्ष्मीगंज में स्थित सम्पत्ती पर लगभग 80 लाख रुपए संपत्तिकर बकाया होने पर कार्यवाही की गई।


निगमायुक्त संदीप माकिन के निर्देशन में सम्पत्तिकर वसूली की कार्यवाही चल रही है। इसी के तहत निगम अमले द्वारा ओमप्रकाश कुकरेजा की सम्पत्ती वार्ड 59 में मेट्रोपोलिस स्कूल, वार्ड 66 में फार्म हाउस फैक्ट्री एवं वार्ड 37 में लक्ष्मीगंज में स्थित सम्पत्ती पर लगभग 80 लाख रुपए संपत्तिकर बकाया होने पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी वीरेंद्र शाक्य, मदाखलत अधिकारी महेश पाराशर, टीसी एवं मदाखलत अमले सहित संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।