ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने पोस्को एक्ट मामले में फरार चल रहे 5 हजार रूपये के इनामी बदमाश को पकड़ने मेें सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी बहोडापुर इंदर सिंह राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पोस्को एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहे 5 हजार रूपये के इनामी बदमाष सत्येन्द्र गुप्ता को हरिशंकरपुरम के पास देखा गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बहोडापुर ने मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर बदमाश सतेन्द्र गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता निवासी ग्राम बडौखरी तहसील मिहोना जिला भिंड हाल निवासी मंडी रोड लहार जिला भिंड को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश पर थाना बहोडापुर में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने 5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा
• Aftab Khan