प्लॉट पर कब्जे को लेकर फायरिंग


ग्वालियर। सिरौल में प्लॉट पर कब्जे को लेकर फायरिंग हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सिरौल थाना पुलिस के मुताबिक सिरौल इलाके में उदय  प्रताप शर्मा का एक प्लॉट है। उसके पास ही ठेकेदार नीरज शर्मा उर्फ बबलू का भी प्लॉट है। बबलू ने उदय प्रताप के प्लॉट पर अवैध कब्जा कर रखा है। दोनों के बीच कई बार पंचायतें भी हो गई। जबकि बबलू प्लॉट से हटने का नाम नही ले रहा है। ऐसे में उदय प्रताप बीते रोज अपने प्लॉट पर खड़े थे। इस दौरान बबलू और तहसीलदार सिंह गुर्जर मौके पर आ गए। उन्होंने आव न देखा ताव और हवाई फायर ठोंक दिया।  साथ ही उसे धमकी दी कि दोबारा प्लॉट पर आया तो जान से मार देगें। पुलिस ने इस मामले में बबलू और तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।