ग्वालियर। झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुरम में पति के मायके जाने से नाराज युवक ससुराल पहुंच गया और गुस्से में आकर पिस्टल से फायर कर दिए। इस घटना से नाराज पत्नी ने पुलिस बुला ली और पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
झांसीरोड़ थाना पुलिस के अनुसार कुम्हरपुरा मुरार में रहने वाली ऋतु पचैरी अपने मायके हरिशंकर पुरम आई थी। रात को शराब के नशे में उसका पति दिवाकर पचैरी पिस्टल लेकर आ धमका। उसने आव न देखा ताव और ससुराल के बाहर पिस्टल से फायरिंग कर दी और ससुराल पक्ष के लोगों पर गाली गलौच भी कर दी। परेशान ऋतु ने पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर पड़ताल की। इसके बाद ऋतु की शिकायत पर दिवाकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पति ने ससुराल मे की फायरिंग, पत्नी ने कराया मामला दर्ज