ग्वालियर। सतगुरू स्वामी बाबा रामदासजी महाराज उदासीजी के जन्मोत्सव पर जयबाबा 27वां निःशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर में निजधाम आश्रम शितौले साहब की पिछाड़ी श्रीराम पैलेस के पीछे स्वामी शांती प्रकाश चेेरिटबल हास्पीटल नेत्र विशेषज्ञों द्वारा 30 मरीजों के आपरेशन किये गये।
आयोजकों द्वारा बताया गया कि हर रविवार को निर्धन,असहाय एवं 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिये नेत्ररोग, सामान्य रोग,दंत मुख रोग तथा बाल एवं शिशु रोग के लिये निःशुल्क शिविर का आयोजन सुबह 8 बजे से किया जा रहा है।
निजधाम आश्रम में लगा नेत्र शिविर, 30 मरीजों को किये आपरेशन