मौलवी जरीफ साहब का उर्स समारोह कल से


ग्वालियर। हजरत मौलवी जरीफ साहब नियाजी बदखशानी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स शरीफ आनंद नगर स्थित दरगाह शरीफ पर 9 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। 9 फरवरी को गुस्ल के बाद नमाज जौहर, फातहा और तकसीम तबर्रुक होगी। 10 फरवरी को कुरआन ख्वानी के बाद नमाज जौहर होगी।