भोपाल : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे 13 से 15 फरवरी तक बैतूल और जबलपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री पांसे 13 फरवरी को दोपहर में बैतूल जिले में ग्राम मासौद, प्रभातपट्टन में जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे इसी दिन दोपहर 4 बजे मुलताई में गुरूकुल स्कूल में जन परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्री पांसे 14 फरवरी को ग्राम चिखली कला में जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे इसी दिन शाम को कृषि उपज मंडी मुलताई में '' एक शाम शहीदों के नाम'' कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री पांसे 15 फरवरी को जबलपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 16 फरवरी को सुबह भोपाल लौंटेगे।
मंत्री श्री पांसे का दौरा कार्यक्रम
• Aftab Khan