मैं तो सभी के लिए तैयार हूं


ओ.पी.एस. भाई की सादगी के क्या कहने। कहने को प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी के दमदार विधायक, बैक ग्राउण्ड छात्र राजनीति का। लेकिन सबके लिए सहज उपलब्ध विधायकी का कोई ग्लैमर नहीं। 
बीते दिनों एक शादी में वह सबसे मिलते और पुराने संबंधों का आदर करते नजर आये, तो सभी उनकी वाहवाही करते दिखे। उनका स्पष्ट कहना था कि भाई मैं तो साधारण कार्यकर्ता था, आप लोगों के आर्शीवाद से मैं विधायक बन गया। मैं तो सभी के लिए तैयार हूं।