भोपाल। 11 साल पुराने मध्यप्रदेश के बहुचर्चित विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड के आरोपी पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य को भोपाल की विशेष अदालत ने बरी कर दिया है। माखनलाल जाटव की हत्या अप्रैल 2009 में चुनाव प्रचार के दौरान भिंड जिले की गोहद तहसील के छिरैंटा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
स्वर्गीय विधायक माखनलाल जाटव के बेटे रणवीर सिंह जाटव ने विशेष अदालत में आवेदन दिया था कि उनके पिता की हत्या के मामले में मंत्री लाल सिंह आर्य को आरोपी बनाया जाए, क्योंकि मंत्री ने अपने चार लोगों के साथ छिरैंटा में मौजूद रहकर 13 अप्रैल 2009 की रात आठ बजे उनके पिता की हत्या करवाई थी।
माखनलाल जाटव हत्याकांड : पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य बरी