सिंधी कालोनी वाले पंडित जी आजकल शांत है और घर पर ही आने वाले लोगों से मिल रहे हैं। जीवनभर राजनीति और समाज में बेबाक बोलने के लिए जाने वाले पंडित जी अब न सांसद है और न मंत्री।
लेकिन फिर भी सिंधी कालोनी से आने वाली भीड़ उनका अपने लोगों से प्रेम का बयान करती हैं। पंडित जी राजनीति में अपनी स्पष्टवादिता के कारण धूर्त राजनीतिज्ञों के शिकार बन गये। अब वह अपनी नई पारी की तैयारी करने में लगे हैं।
क्या कर रहे हैं सिंधी काॅलोनी वाले पंडित जी