क्रिकेट मैच में प्रेसिडेंट इलेवन ने मारी बाजी


वाइट फ़ॉर द ब्राइट थीम पर जेसीआई ग्वालियर प्रियदर्शनी के स्पोर्टस डे पर प्रेसिडेंट सेक्रेटरी इलेवन के बीच क्रिकेट मैच, बैडमिंटन मैच, रस्सा खेंच, हिप हॉप, चेयर रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया।
बेहद रोमांचक क्रिकेट मैच में प्रेसिडेंट इलेवन ने सेक्रेटरी इलेवन को हराया। वोमैन ऑफ द मैच ज्योति अग्रवाल, बेस्ट बॉलर मोनिका अग्रवाल, बेस्ट फील्डर प्रिया अग्रवाल, बेस्ट बैट्समैन कुमकुम जैन ट्रॉफी प्रदान की गई।। बैडमिंटन में जेसी निधि अग्रवाल को विनर घोषित किया। होला होप में सुनीता पोद्दार, सुगन्धा जैनफुट प्रिंट में सुरभि जैन, रागनी जैन को इस अवसर पर पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने पुरुस्कार वितरण किया।