खुले में लघुशंका करने वालों की शामत


ग्वालियर में अब खुले में लघुशंका करने वालों की शामत आने लगी है। पिछले दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के भ्रमण के समय अलर्ट निगम कर्मियों ने 3 ऐसे लोग पकड़े, जो खुले में लघुशंका कर रहे थे। इनसे जुर्माना भी वसूला गया। 
अब नगर निगम शहर में एक निगरानी दल भी गठित करने की तैयारी में हैं, जो खुले में लघुशंका व शौच करने वालों पर कार्रवाई करेगा।