टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिला जेल में एक कैदी कि मौत से हड़कंप मच गया है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई 376 के आरोपी की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। परिजन जेलर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे। इससे आवागमन प्रभावित हुआ ओर करीब 2 किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
कैदी की मौत के बाद परिजनों ने किया चक्काजाम