जिला परामर्श दात्री एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 12 फरवरी को


ग्वालियर |  जिला स्तरीय परामर्श दात्री एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक 12 फरवरी 2020 को कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गई है।
बैठक में वर्ष 2019-20 में शासकीय योजनाओं के तहत आवंटित लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा, शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं के एनपीए ऋण खाते एवं आरआरसी दायर खातों पर चर्चा, जिले के समस्त बैंकों के ऋण जमा अनुपात पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक साख योजना का निर्धारण, स्केल ऑफ फायनेंस 2020-21 का निर्धारण, सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के संबंध में चर्चा की जायेगी।
बैठक में जिले की सभी बैंक शाखाओं एवं एटीएम परिसर में दिव्यांगों हेतु रैम्प निर्माण की प्रगति, आरसेटी एवं वित्तीय साक्षरता की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।