इलाज के दौरान कैदी की मौत

 



 


ग्वालियर। ग्वालियर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की उपचार के दौरान जेएएच में मौत हो गई। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिण्ड निवासी सुबराती खान पुत्र दीवान खान ने वर्ष 2007 में भिण्ड में एक हत्या की थी। हत्या के मामले में उसे सजा होने पर इन्दौर जेल शिफ्ट कर दिया था। जहां पर दो साल की सजा काटने केे बाद उसे शेष सजा काटने के लिये वर्ष 2009 में ग्वालियर केन्द्रीय जेल में शिफ्ट किया गया था। दो दिन पहले सुबराती की तबियत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिये जेएएच में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।