हादसों से भरी रही सुबह


 मध्य प्रदेश में बुधवार की सुबह हादसों से भरी रही। पन्ना में बस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए। दमोह में बस पुलिया पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सीधी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर घायल हैं।