ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला रंगमंच पर महिला काव्य मंच द्वारा कवित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया ।इसमें महिला कवियों ने एक से एक बढ़कर अपनी रचनाओं की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी इस कार्यक्रम के अध्यक्ष संत कृपाल जी महाराज,मुख्य अतिथि मुन्नालाल गोयल ग्वालियर पूर्व से विधायक मध्य प्रदेश विशिष्ट अतिथि डॉ दीपेन्द्र शर्मा जी धार एवं सुनील शर्मा जी कांग्रेस कमेटी महासचिव मध्यप्रदेश अन्य अतिथि रश्मि पुरोहित जी सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया ।
अध्यक्ष संत कृपाल जी का स्वागत संजय सिंह एडवोकेट ने किया।कार्यक्रम की संचालिका डॉ ज्योत्सना सिंह राजावत ने मुख्य अतिथि का पुष्प हार स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया विशिष्ट अतिथि डॉ दीपेन्द्र शर्मा धार का स्वागत संगीता गुप्ता ,सुनील शर्मा जी का स्वागत डॉ निशी भदौरिया एवं रश्मि पुरोहित का स्वागत अनुराधा परमार ने किया। गणेश वन्दना नृत्य की प्रस्तुति सानवी द्विवेदी माही अग्रवाल एवं भूमिका परमार ने दी। सभी बच्चों एवं कवयित्रीयों को मंचस्थ अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह माला अंग वस्त्र भेट किया गया।
अतिथियों का स्वागत भाषण महिला काव्य मंच की राष्ट्रीय सचिव डॉ ज्योत्स्ना सिंह ने दिया
सन्त कृपाल जी महाराज ने सभी को शुभ आशीष प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन आशा पाण्डेय ने किया।
ग्वालियर व्यापार मेला रंगमंच पर कवियत्री सम्मेलन
• Aftab Khan