ग्वालियर के युवक की अमायन में हत्या


ग्वालियर। भिण्ड जिले के एक गांव में रिश्तेदारी में गए ग्वालियर के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई । बताया जा रहा है कि यह हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के बहोड़ापुर पर रहने वाले रवि राय उम्र 30 वर्ष की रामदास की घाटी निवासी अभिमन्यु राय ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिस समय गोली मारी गई रवि पंगत में बैठकर खाना खा रहा था। बताया जाता है कि रवि और अभिमन्यु में पुरानी रंजिश चल रही थी। शुक्रवार को दोनों अमायन शादी समारोह में शिरकर करने पहुंचे थे। रात करीब 11.45 पर रवि खाना खाने बैठा तभी अभिमन्यु वहां अपने साथियों के साथ आया और रवि की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर  आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी। हत्या के मामले में देवेंद्र राजपूत, गौरव कोहली, बल्लू कुशवाह को नामजद किया गया है।