अपने ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त कार्यालयों में बढ़ती शिकायतों के अंबार से वहां के जांच अधिकारी भी परेशान हैं। रोज नई-नई आती शिकायतों से जांच अधिकारी किसकी जांच करें यह समझ ही नहीं आ रहा।
शिकायतों में झूठे सच्चे सारे किस्से बयां है। वैसे दोनों विभागों के मुखिया इन जांचों को गंभीरता से ले लें, तो झूठ में भी सच्चाई नजर आ जायेगी। आजकल सबसे ज्यादा शिकायतें निगम व स्मार्ट सिटी से संबंधित पहुंच रही हैं।
ईओडब्ल्यू व लोकायुक्त में शिकायतों के अंबार