दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की केंद्र की अर्जी पर अब 11 फरवरी को सुनवाई

नई दिल्‍ली। निर्भया केस के सभी दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की केंद्र की अर्जी पर अगली सुनवाई 11 फरवरी को दोपहर दो बजे होगी। आज सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को नोटिस जारी नहीं किया। इससे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दोषियों के स्टेटस के बारे में सुप्रीम कोर्ट को बताया, मुकेश, अक्षय, विनय शर्मा की दया याचिका खारिज हो चुकी है। दोषियों ने चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाई थी जो खारिज हो चुकी है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हाई कोर्ट ने माना था कि जब सभी दोषी अपने न्यायिक विकल्प अपना लें तभी सभी को फांसी हो सकती है. लेकिन अब देशवासियों के सब्र का बांध टूट गया है,। इसलिए सुप्रीम कोर्ट दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए आदेश जारी करे।