दो क्षत्रपों की मुलाकात


ग्वालियर । राजनीति के दो क्षत्रपों की  ग्वालियर से हुई गले मिलने की घटना कई लोगों के जेहन में नहीं उतर रही । विशेषकर उस समय जब दोनों धुर राजनैतिक विरोधी हों। यह दो क्षत्रप है ग्वालियर अंचल के ज्योतिरादित्य सिंधिया और मालवा अंचल के कैलाश विजयवर्गीय । 
वैसे बहुत कम लोगों को पता होगा कि दोनों के संबंध एक दूसरे से बेहतर थे, लेकिन एमपीसीए के चुनावों में कुछ स्वार्थी लोगों ने दोनों में दूरियां करा दी थी। लेकिन अब समय ने दोनों को एक दूसरे के फिर करीब ला दिया है और दोनों ही एक दूसरे का बेहद सम्मान भी करते हैं। विशेषकर अब उन लोगों की नींद उड गई हैं जिन्होंने सिंधिया और विजयवर्गीय में दूरियां करवा दी थीं। अब उनकी दुकान उठने की तैयारी है। हम तो यहीं कहेंगे कि सिंधिया व विजयवर्गीय बेहद समझदार राजनैतिक क्षत्रप हैं, और आगे भी ऐसे ही संबंध मेंटेंन करते रहेंगे।