डीएम चौधरी साहब का अभियान

 



 


अपने ग्वालियर के डीएम चौधरी साहब का अभियान आखिर कल सफलता की सीढी चढ गया। उनकी मेहनत शुद्ध  के लिये युद्ध में ऐतिहासिक बन गई। उन्होने ग्वालियर में मिलावट खोरों के खिलाफ जो अभियान छेडा था, वह शुद्ध के लिए युद्ध की सफल रैली से सफल हो गया। 

अकेले डीएम साहब इसके लिये भागदौड में लगे थे और उन्हीं की सफल लीडरशिप में यह संपन्न हो गया। रैली के मुख्य अतिथि तक इस बात की तारीफ करते नहीं थके। वास्तव में डीएम चौधरी साहब ग्वालियर में एक सफल डीएम के रूप में अपनी ख्याति स्थापित कर चुके हैं।