भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिये दो दादाओं के नाम तेजी से आलाकमान के समक्ष आगे बढे हैं। इसमें एक दादा सागर संभाग के हैं और एक दादा ग्वालियर संभाग के।
अब देखना यह है कि दोनों लोकप्रिय दादाओं में किसको पार्टी की कमान मिलती है। एक अन्य दतिया-डबरा वाले दादा भी प्रदेश अध्यक्षी करने को बेताव हैं। पिछले दिनों वह मामा साहब की वजह से ही अध्यक्षी से चूक गये थे। मामा नहीं चाहते थे कि उनके मंत्री , उनकी सरकार के प्रवक्ता रहे दादा का कद उनसे भी बडा हो जाये।
दादाओं के नाम आलाकमान की नजरों में
• Aftab Khan