* मेजबानी ग्वालियर को, ग्वालियर की अनुष्का करेंगी MP की कप्तानी
ग्वालियर। बीसीसीआई का अंडर-19 गर्ल्स टूर्मामेंट 23 फरवरी से 10 मार्च तक ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा। इसकी मेजबानी ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन को मिली है। इस प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश टीम की मंगलवार शाम को घोषणा कर दी गई है।
खास बात यह है कि ग्वालियर में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए MPCA द्वारा घोषित की गई टीम में मध्यप्रदेश की कप्तानी ग्वालियर की अनुष्का शर्मा को सौंपी गई है। अनुष्का वर्तमान में हिमाचल में आयोजित अंडर-23 गर्ल्स वनडे टूर्नामेंट में शीर्ष बल्लेबाजी के तौर पर खेल रही हैं।