बकरे चुराकर भागे चोरों को पुलिस ने दबोचा


ग्वालियर। अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के लिए बकरे चोरी करके भागे चोरों को  पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने उनकी जांच की तो जिस बाइक से भागे थे वह भी चोरी की निकली।  पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। 
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को डीएसपी एजेके सीवीएस रघुवंशी की रात्रि गश्त थी। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रुम को रात एक बजे सभी हाईवे पर एफआरवी से नाकाबंदी कर के निर्देश दिए। कंट्रोल रुम के प्रधान आरक्षक भागीरथ सिंह ने सभी एफआरवी को चेकिंग का पॉइंट दिया। इस दौरान सिरौल हाईवे पर दो संदेही ग्रामीणों बाइक पर जाते दिखे। जिन्हें देख एफआरवी 22 उनके पीछे लग गई। इसके बाद जीएसटी भवन के सामने बाइक सवारों को  दबोच लिया। उनके पास दो बकरे मिले। चोरों ने अपना नाम निरंजन खटीक नाका चंद्रवनी और सोनू गुर्जर मौ भिंड बताया। दोनों अपने दोस्तो को पार्टी देने के लिए बकरे चोरी करके ले जा रहे थे। उनके पास से मिली बाइक भी चोरी की निकली जो उन्होंने डबरा से चोरी की थी। धरपकड़ करने वालों में एफआरवी के आरक्षक दिलीप कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह और चालक सौरभ दीक्षित की भूमिका खास रही।