बबुआ की शादी


अपने बबुआ की शादी वास्तव में अविस्मरणीय रहेगी। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक आशीर्वाद देने पहुंचे। बबुआ के पिताश्री की वर्षों की गई सेवा का फल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद के रूप में मिला। वास्तव में ग्वालियर की धरती धन्य हो गई कि यहां के एक जन प्रतिनिधि की पारिवारिक शादी में इतने बडे सम्मानीय अतिथि आये। 
बबुआ की शादी का आशीर्वाद समारोह 2 फरवरी को भोपाल में संपन्न हो गया। समारोह में भारी संख्या मेें लोग जुडे, जो बारात में नहीं जा सके, वह भी दिखे और जो गये थे वह भी आये। सभी ने नव युगल जोडी को आशीर्वाद भी दिया। बबुआ के पिताश्री प्रभात झा भी सबसे दिल खोलकर मिले, बतियाये भी ।