लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या के रौनाही में पांच एकड़ जमीन देने के फैसले को हरी झंडी दी गई। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए न्यास बनाने की घोषणा के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने मस्जिद के लिए भी पांच एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि केंद्र और राज्य सरकार आपसी सहमती से सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीद दें।
अयोध्या के रौनाही में सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिलेगी 5 एकड़ जमीन
• Aftab Khan