अनुपस्थित सफाई कर्मियों के एक दिवस के वेतन काटने के निर्देश

 



 


ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सफाई कर्मियों द्वारा शहर को साफ सुधरा रखने के लिए रात दिन काम किया है।  सभी के सराहनीय प्रयास से शहर साफ दिखने लगा और आगे भी इसी प्रकार शहर को स्वच्छ व साफ रखना है। इसके लिए डब्ल्यूएचओ को सफाई कर्मियों  के साथ मिलकर अपने अपने वार्ड को साफ रखना है। जहां भी दलेल की आवश्यकता हैं वहां दलेल लगाकर साफ सफाई कराई जाये। यह बात  उपायुक्त स्वास्थ्य  सत्यपाल सिंहचौहान ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सफाई कर्मियों को दिए। 

उपायुक्त चौहान द्वारा आज सुबह 7 बजे वार्ड क्र 03 का निरीक्षण किया गया। जिसमे वार्ड 03 पर पदस्थ डब्लूएचओ  ताराचंद पवार नदारद मिले। जानकारी प्राप्त करने पर पाया गया कि डब्लूएचओ का पुत्र श्याम पवार द्वारा हाजरी ली जा रही है। श्याम वार्ड 03 पर सफाई मित्र (विनियमत) के रूप मे पदस्थ हैं। वार्ड 03 मे कुल 60 सफाई मित्रो मे से 23 सफाई मित्र अनुपस्थित पाये गये जिनके वेतन काटने के निर्देश दिए गए।