अमायन हत्याकांड के आरोपी कंपू पुलिस ने दबोचे


ग्वालियर। अमायन में गैंगवार के दौरान रवि राय की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिए। आरोपी गुढ़ागुढ़ी का नाका पर छुपे हुए थे। बदमाशों का एक और साथी अभी फरार है।
 भिंड के अमायन थाना इलाके के बड़ी अंधियारी गांव में महेन्द्र चैहान के छोटे भाई जितेन्द्र की शादी थी। शादी में शामिल होने ग्वालियर से शातिर वाहन चोर अभिमन्यु राय अपने साथी गौरव कोहली, देवेन्द्र राजपूत और हेमंत कुशवाह के साथ गया था। इस दौरान उसके कभी दोस्त रहे रवि राय से उसकी कट्टर दुश्मनी चल रही थी और उसका सामना हो गया। उसे नजर अंदाज कर रवि खाना खाने चला गया। इसी दौरान अभिमन्यु हाथ में राइफल लेकर चला आया और उसने रवि को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । गोली लगने से  रवि वही ढेर हो गया। इसके बाद चारों आरोपी फरार हो गये।  भिंड पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में ग्वालियर और मुरैना तलाश रही थी।  इसी दौरान कम्पू थाना टीआई विनय शर्मा को इत्तला मिली कि चारो आरोपी ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में मौजूद है,इसकी सूचना तुरंत भिण्ड पुलिस को दी गई। इसी बीच पुलिस ने गुढ़ा पहाड़ी पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की धरपकड़ में कंपू टीआई विनय शर्मा, एएसआई हजूरी लाल शर्मा, प्रधान आरक्षक मानिक राव भौंसले. आरक्षक जितेंद्र, केशव, सतीश, इंद्रप्रकाश व अजीत की भूमिका सराहनीय रही।