ग्वालियर। काम की कहकर घर से निकला युवक कलारी में शराब पीने जा पहुंचा। जहां पर ज्यादा शराब पीने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हाउस भेजकर मर्ग कायम कर लिया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनकपुरी निवासी सुरेन्द्र कुशवाह पुत्र देवी सिंह कुशवाह शटरिंग का काम करता है और बीते रोज वह सुबह घर से काम की कहकर निकला था। इसके बाद वह सिकन्दर कंपू स्थित देशी शराब की दुकान पहुंचा और शराब पी। दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।
अधिक शराब पीने से युवक की मौत
• Aftab Khan