आधी रात को घेराबंदी कर पकड़े किडनेपर्स

 



 


ग्वालियर।  शादी समारोह में शामिल होने आये दो युवकों की बदमाशों ने मारपीट की और जबरन कार में डालकर ले गये। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के तानसेन मकबरा के सामने की बीती रात करीब साढ़े बारह बजे की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हमलावरों की तलाश में घेराबंदी कराई। जिस पर पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आरोपियों को दबोचकर युवकों को मुक्त कराया।

ग्वालियर थाना पुलिस ने बताया कि हजीरा थाना क्षेत्र के गदाई पुरा निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र शंभूदयाल अग्रवाल व्यवसायी है और उसकी चप्पलों की दुकान है। बीती रात वह अपने चचेरे भाई रवि की शादी में शामिल होने के लिये तानसेन मकबरा के पास आया था। उसके साथ उसका दोस्त सौरभ वाल्मीक भी था। वह और सौरभ खाना खाकर बाहर आये तो उसे तीन बदमाश सोनू यादव,शुभम यादव और बृजेश कोरी ने उनकी मारपीट कर दी। इसके बाद वह उन्हें कार क्रमांक एमपी 07 सीएफ 0479 में डालकर ले गये। शादी समारोह आयी सौरभ अग्रवाल की मां को पता तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों की घेराबंदी में लग गयी, हजीरा थाना क्षेत्र में पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी कार जब्त कर ली है।