सक्रिय होते बाबूजी


अपने जगतप्रिय बाबूजी बनाम भगवान सिंह यादव अब राज्य में कमलनाथ सरकार के बाद सबसे सक्रिय इंका नेता हैं। रहम दिल और कोमल ह्रदय वाले बाबूजी अपने दरवाजे पर आये व्यक्ति की हरसंभव मदद करते हैं। इसी कारण उनका सम्मान तत्कालीन भाजपा सरकार से आज तक बना हुआ हैं।
अपने पुराने कांग्रेस मित्रों को भी शरण देने के लिए उनकी तारीफ हर जगह होती है। बस उनकी ताजपोशी की देरी है। कमलनाथ सरकार को बाबूजी जैसे लोकप्रिय नेता को फिर स्थापित करने में देरी नहीं करनी चाहिए।