ग्वालियर। संत श्री आशाराम बापू आश्रम में आगामी 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम आश्रम तथा विभिन्न स्कूलों में संपन्न होगा। इससे पूर्व कल रविवार नौ फरवरी को वाहन संकीर्तन यात्रा भी निकाली जायेगी।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए संत श्री आसाराम जी आश्रम के संचालक अनिल भाई ने बताया कि संत श्री आशाराम बापू की प्रेरणा से पिछले कई वर्षों से 14 फरवरी को वेलेन्टाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देश भर में 450 आश्रमों एवं 1400 समितियों द्वारा एक साथ मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में यह कार्यक्रम जहां शिवपुरी लिंक रोड स्थित आश्रम परिसर में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस संदेश को घर घर पहुंचाने के उददेश्य से नौ फरवरी रविवार को दोपहर एक बजे से शहर आधा सैकडा दो एवं चार पहिया वाहनों की बैनरों से सुसज्जित यात्रा निकाली जायेगी। वाहन संकीर्तन यात्रा संत श्री आशाराम बापू आश्रम से शुरू होकर गुडा-गुडी का नाका, अचलेश्वर रोड, महाराज बाडा , बहोडापुर , शिंदे की छावनी, हजीरा, गोले का मंदिर , मुरार ,ठाठीपुर होते हुए वापस आश्रम पर समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि बापू की प्रेरणा से विगत वर्षों से मातृ-पितृ पूजन दिवस 14 फरवरी को देश के संस्कारित नौनिहाल युवा बच्चे माता-पिता का श्रद्धा भाव से पूजन कर माल्यार्पण परिक्रमा मंगल आरती कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। यही सनातन संस्कृति की परंपरा है। उन्होंने सभी सुधी जनों से 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की अपील योग वेदान्त सेवा समिति, महिला उत्थान मंडल , युवा सेवा संघ द्वारा की गई है।
14 फरवरी को मनाया जायेगा मातृ-पितृ पूजन दिवस