ग्वालियर एसपी ने स्कूल और कॉलेज के बाहर लगाई "बेटी की पेटी"
ग्वालियर एसपी ने स्कूल और कॉलेज के बाहर लगाई "बेटी की पेटी"
" alt="" aria-hidden="true" />महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने तथा दिल्ली निर्भया कांड या हैदराबाद जैसा घिनौना अपराध की पुनरावृति ना हो सके इसके लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार हर भरसक प्रयास कर रही हैं, उसी क्रम में एक सराहनीय पहल मध्य प्रदेश ग्वालियर शहर के एसपी नवनीत भसीन ने "बेटी की पेटी" अभियान चलाकर की है ।
" alt="" aria-hidden="true" />
इस अभियान के तहत सभी कन्या स्कूल, कॉलेज, छात्रावास तथा बाजारों में बेटी की पेटी लगाई जा रही हैं, यह पेटी एक पिंक कलर का लेटर बॉक्स है जिसमें महिलाएं तथा बेटियां अपने साथ होने वाली छेड़छाड़, बाल विवाह, ससुराल की प्रताड़ना आदि विभिन्न परेशानियों से संबंधित शिकायत बिना किसी डर के लिख कर डाल सकती हैं ।